
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) से पहले तीनों दलों में कड़ी चुनौती देखने को मिल रही है। इस बार चुनाव में AAP, भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला 70 विधानसभा सीटों के लिए होने वाला है। इसी की तैयारी के लिए चुनाव से एक सप्ताह पहले, चुनाव आयोग आज आगामी चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाली है।
आज आगामी चुनावों की तैयारियों के लिए आयोग शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाला है। इस बैठक में चुनाव से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
चुनाव आयोग की इस बैठक में दिल्ली के सीईओ, आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त, एमसीडी एसपीएनओ, अतिरिक्त सीपी, संयुक्त सीपी, दिल्ली पुलिस के डीसीपी, एनडीएमसी के अध्यक्ष, सचिव, दिल्ली के कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ, सभी पर्यवेक्षक और सभी रिटर्निंग अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही दिल्ली के सभी संयुक्त आयुक्तों और अतिरिक्त पुलिस आयुक्तों के साथ-साथ विशेष पुलिस आयुक्त/विशेष प्रकोष्ठ भी बैठक में शामिल होंगे।
सभी राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (सीएपीएफ/प्रशिक्षण/सोशल मीडिया और साइबर अपराध/ईईएम/पोस्टल बैलट), नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के एनडीएमसी सचिव, दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के लिए तैनात सभी ईसीआई पर्यवेक्षक, दिल्ली नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त (चुनाव), दिल्ली एनसीटी के सभी जिला चुनाव अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट और राष्ट्रीय राजधानी के कई अन्य सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे। दो दिन बाद 8 फरवरी को मतगणना होगी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह कोई भी सीट जीतने में विफल रही है। इसके विपरीत, आप ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में कुल 70 सीटों में से 67 और 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया। वहीं, भाजपा को इन चुनावों में केवल तीन और आठ सीटें मिलीं।
संबंधित विषय:
Published on:
27 Jan 2025 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
