scriptHighlights of Republic Day Parade; Workers at front Line, first time Salute with Made in India guns | Republic Day Parade में पहली बारः सबसे आगे श्रमजीवी, पैसेंजर ड्रोन, ऊंट सवार महिला दस्ता का दिखेगा दम | Patrika News

Republic Day Parade में पहली बारः सबसे आगे श्रमजीवी, पैसेंजर ड्रोन, ऊंट सवार महिला दस्ता का दिखेगा दम

locationनई दिल्लीPublished: Jan 26, 2023 08:44:41 am

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Highlights of Republic Day Parade: भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली में हो रहा है। इस बार गणंतत्र दिवस परेड में कई खास चीजें होने जा रही है। जो अपने आप में अनुठी भी है। आईए जानतें है रिपब्लिक डे परेड की खास बातों के बारे में।

 

highlights_of_republic_day_parade.jpg
Highlights of Republic Day Parade; Workers at front Line, first time Salute with Made in India guns

Highlights of Republic Day Parade: देश भर में आज गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत तिरंगामय हो चुका है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली में हो रहा है। जहां 90 मिनट के परेड में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का अनूठा मिश्रण पेश किया जाएगा। गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाने के साथ होगी। पीएम मोदी यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर सलामी मंच पर पहुंचेंगे। वहीं रिपब्लिक डे परेड की शुरुआत राष्ट्रपति की सलामी लेने के साथ होगी। परेड की कमान परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, अति विशिष्ट सेवा मेडल, दूसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी संभालेंगे। मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल भवनीश कुमार परेड सेकेंड-इन-कमांड होंगे। इस बार रिपब्लिक डे परेड में कई खास चीजें हो रही है। आईए एक नजर में जानते हैं गणतंत्र दिवस की खास बातों को।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.