30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गरजे BJP अध्यक्ष नड्डा, कहा- ‘तालियों की गड़गड़ाहट से पहचान लेता हूं राजनीति, BJP की बनेगी सरकार’

हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल में फिर से BJP की सरकार बनने का दावा किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमके निशाना साधा।

2 min read
Google source verification
himachal-assembly-elections-2022-bjp-president-jp-nadda-said-i-recognize-politics-by-the-thunder-of-applause.jpg

Himachal assembly elections 2022 BJP President JP Nadda said I recognize politics by the thunder of applause

हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है। शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार में रोक लग जाएगी। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक जोर शोर से चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर बड़ी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की जयराम सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का जिक्र किया।

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि "राजनीति को मैं तालियों की गड़गड़ाहट से ही पहचान लेता हूं, ये चुनाव आपके इलाके के विकास, आपके इलाके का हक, आपके इलाके की तरक्की का चुनाव है। इस बात को आपको ध्यान में रखना है।"

प्रधानमंत्री मोदी केवल प्रधानमंत्री नहीं, हिमाचल के विशेष प्रेमी हैं: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि यह ऐसी परिस्थिति है जब प्रधानमंत्री मोदी केवल प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह हिमाचल के विशेष प्रेमी भी हैं। उनको हिमाचल से लगाव और प्रेम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली दूर हो सकती है, लेकिन प्रधानमंत्री की नजरों में हिमाचल बहुत नजदीक है। इसके साथ ही नड्डा ने कहा कि हिमाचल में प्रधानमंत्री चंबा आए थे, उनको 'चोला डोरा' दिया गया था, जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि मैं किसी पवित्र स्थान पर पहनूंगा। इसके बाद उनकी पहली यात्रा केदारनाथ के लिए हुई, जहां वह चोला डोरा पहनकर गए और भगवान की पूजा की।

कांग्रेस ने छीना हिमाचल का इकोनॉमिक पैकेज
BJP अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल को इकोनॉमिक पैकेज दिया था लेकिन आपने एक गलती की। आपने बाद में वीरभद्र की सरकार बना दी, जिसके बाद कांग्रेस ने हिमाचल का पैकेज छीन लिया।

कांग्रेस की जिस दिन नई सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक होगी उसी दिन दिए जाएंगे रोजगार
हिमाचल के सिरमौर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के लिए वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ये बात कह रही है कि जिस दिन नई सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक होगी उसी दिन यह फैसला होगा कि नौजवानों को 1 लाख रोजगार दिए जाएंगे। ये आपका हक है। इसके साथ ही पहली मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पेंशन योजना पर भी फैसला होगा। कांग्रेस पार्टी आपके लिए काम करना चाहती है। हमने निर्णय लिया है कि हर विधानसभा में 4 अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाएंगे ताकि आपके प्रदेश में शिक्षा को नई शक्ति मिले।"


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग