
Public Holiday: देश के सभी राज्यों में कल यानी 17 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। बुधवार को स्कूल, कॉलेज, बैंक और सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। दरअसल, 17 जुलाई 2024 को मुहर्रम का त्योहार पड़ रहा है। ऐसे में कल सभी राज्यों में सर्वाजनिक अवकाश रहेगा। मोहर्रम का अवकाश इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक आता है, इसलिए यह हर साल अलग- अलग तारीखों को मनाया जाता है। हालांकि, अवकाश के दिन आप एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते है।
आज मंगलवार, 16 जुलाई को हरेला के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है। उत्तराखंड आज बैंक नहीं खुलेंगे। हरेला एक हिंदू समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में मनाया जाता है। ऐसे में आज यहां बैंकों की छुट्टी रहेगी।
बुधवार यानी 17 जुलाई को नई दिल्ली, राजस्थान, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, यूपी, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहने वाले है। अगर आपको बैंका से संबंधित कोई काम है तो आपको परेशानी हो सकती है। ऐसे में आप आनलाइन या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना काम निपटा सकते है।
मोहर्रम हिजरी सन के पहले महीने का पहला दिन होता है। इस दिन को पैगम्बर मुहम्मद के नवासे, इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की करबला की लड़ाई में शहीद हो गए थे। इस दिन को उनके शहादत के रूप में याद करते है। देश के कई क्षेत्रों में यह अलग-अलग तरह से मनाया जाता जाता है।
17 जुलाई 2024 : मुहर्रम के अवसर पर बैंकों में अवकाश
21 जुलाई 2024 : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
27 जुलाई 2024 : महीने का चौथे शविवार
28 जुलाई 2024 : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
Published on:
16 Jul 2024 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
