
Honeypreet Now Becomes Ram Rahims Family Memberm Mother And Wifes Name Missing In ID
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीन इन दिनों हरियाणा की सुनारिया जेल में रेप और हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है। लेकिन इस बीच लगातार वो सुर्खियों में बना रहता है। कभी अपनी पैरोल को लेकर तो कभी किसी और मामले में। इस बार गुरमीत के सुर्खियों में आने की वजह एक बार फिर उसकी राजदार हनीप्रित है। दरअसल हनीप्रित अब राम रहीम की फैमिली का हिस्सा बन चुकी है। यही नहीं राम रहीम के परिवार से उनकी मां और पत्नी का नाम गायब हो गया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
सुनारिया जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की अपने परिवार से अब दूरियां काफी बढ़ती जा रही है। वहीं उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत सर्वे-सर्वा बनती जा रही है।
इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि राम रहीम ने फैमिली ID में न तो पत्नी हरजीत कौर का नाम दर्ज है और ना ही मां नसीब कौर का।
यह भी पढ़ें - जेल से बाहर निकला डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, जानिए कहां होगा नया ठिकाना
फैमिली आईडी में हनीप्रीत की एंट्री
खास बात यह है कि, फैमिली ID में राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का नाम शामिल हो गया है। राम रहीम ने हनीप्रीत को आईडी में मुख्य शिष्या और धर्म की बेटी बताया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फैमिली ID
सोशल मीडिया पर इन दिनों गुरमीत राम रहीम एक फैमिली आईडी भी वायरल हो रहा है। इस आईडी के मुताबिक डेरा प्रमुख की फैमिली में उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत शामिल हो गई है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख ने अपने पिता और माता के नाम वाले कॉलम में शिष्य और गद्दीनशीन शाह सतनाम सिंह महाराज अंकित करवाया है।
यही नहीं हनीप्रीत के पिता और माता के नाम वाले कॉलम में मुख्य शिष्य और धर्म की बेटी संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा दर्ज करवाया है। इसके अलावा आईडी में राम रहीम की उम्र 54 और हनीप्रीत की 41 साल बताई गई है।
हनीप्रीत बन रही डेरा की उत्तराधिकारी
आईडी को लेकर हो रही चर्चा के बीच इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि, अब डेरा सच्चा सौदा की सल्तनत पर हनीप्रीत धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।
गुरमीत के बाद अब हनीप्रीत ही इसकी उत्तराधिकारी बन सकती है। हालांकि डेरा प्रबंधन हनीप्रीत के एकाधिकार को नकारता आया है।
गुरमीत का परिवार विदेश में बस चुका
बताया जा रहा है कि, गुरमीत का परिवार अब भारत में नहीं रहता। उसके तीनो बच्चे डेरे से अब विदेश जाकर बस गए हैं।
राम रहीम की दोनों बेटियां अमरप्रीत व चरणप्रीत कौर और बेटा जसमीत परिवार समेत लंदन में रहते हैं। हालांकि डेराप्रमुख की मां नसीब कौर और पत्नी हरजीत कौर भारत आती जाती रहती है।
यह भी पढ़ें - Gurmeet Ram Rahim : गुरमीत राम रहीम का पैरोल खत्म हरियाणा पुलिस ले गई अपने साथ
Published on:
03 Oct 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
