25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबादः BJP MLA टी. राजा सिंह गिरफ्तार, पैगम्बर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी, हैदराबाद में भारी प्रदर्शन

हैदराबाद में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp mla raja singh

bjp mla raja singh

तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। टी राजा सिंह पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है। हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने टी राजा सिंह को गिरफ्तार किया है। बीजेपी विधायक ने कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद लोगों में काफी आक्रेश था। हैदराबाद में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे कि बीजेपी के विधायक राजा सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है। इस बार मुसलमानों के खिलाफ बोले है।

कई जगह शिकायत दर्ज की गई
मुसलमानों के खिलाफ अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर विधायक राजा सिंह ने इस बार नाम लिए बिना पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतरकर विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में कई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। शहर के पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हुए थे।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने उठाए अमित शाह के जूते, TRS ने ‘गुलामीगिरी’ बता किया तंज

पहले मुनव्वर फारूकी को दी थी धमकी
आपको बता दें कि विधायक टी राजा सिंह ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भी धमकी दी थी। एजेंसी के मुताबिक विधायक टी राजा सिंह ने मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द कराने की बात कही थी। इस मामले में उन्हें हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में भी लिया था।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में बुर्के में मिली 50 करोड़ के स्कैम की आरोपी, ऐसे हुई बेनकाब