
CM उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग (Photo-IANS)
Chenab Rail Bridge: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कटरा में एक सभा को संबोधित करते हुए मजाकिया अंदाज में एक बयान दिया। सीएम उमर अब्दु्ल्ला ने पीएम मोदी से कहा कि आप जब पहली बार पीएम बने थे तो उस समय कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन था। उसके बाद लगातार चुनाव जीतकर आप पीएम बने रहे। आपके साथ उस समय हमारे LG मनोज सिन्हा साहब MoS रेलवे की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने कहा, "अगर आप मनोज सिन्हा साहब को देखें तो माता की कृपा से उनका प्रमोशन हुआ, मेरी अगर मानें तो थोड़ा सा डिमोशन हुआ, मैं एक रियासत का सीएम था अब UT (केंद्र शासित प्रदेश) का सीएम हूं।
बता दें कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस दौरान जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि चीजें जल्द ही सामान्य होगी और मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी जल्द ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं अटल बिहारी वाजपेयी को याद न करूं और शुक्रिया अदा न करूं तो यह एक गलती होगी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही कश्मीर के लिए ट्रेन को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना बताया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज, का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि चिनाब रेल पुल पर तिरंगा लहरा रहा है! यह बेहद गर्व की बात है कि यह पुल महत्वाकांक्षा और क्रियान्वयन का सहज मिश्रण है, जो सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण की भारत की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज 6 जून है... ठीक एक महीने पहले, 6 मई की वो रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा। वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर में बदल गईं।
Updated on:
06 Jun 2025 04:43 pm
Published on:
06 Jun 2025 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
