22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert: आसमान से बरस रही आफत, बिजली गिरने से UP में 14 तो बिहार में 2 लोगों की हुई मौत

IMD Alert: मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 13, 2025

मानसून की बारिश ने बरपाया कहर (Photo-Patrika)

IMD Alert: देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश ने आफत मचा रखी है। कई राज्यों में भारी बारिश होने के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। यूपी और बिहार में रविवार को जमकर बारिश हुई। इसके अलावा राजस्थान के अजमेर में भी भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण अजमेर रेलवे स्टेशन में पानी भर गया है। इसके अलावा कई जगहों पर बिजली गिरने से मौत की भी खबर भी सामने आई है।

बिहार में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

रविवार को बिहार के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलजमाव होने से लोगों को भारी परेशानी हुई। बांका के भरको पंचायत के बाजा गांव में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान अनिल प्रसाद यादव के रूप में हुई है। वहीं शनिवार को रोहतास में भी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। 

यूपी में 14 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश ने कहर बरपा दिया है। पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा प्रदेश के कई बांध ओवरफ्लो होने लग गए है। ललितपुर में माताटीला बांध के 20 और गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोले गए। इसके अलावा वाराणसी में भी तेज बारिश हुई। जिसके कारण गंगा नदी हर घंटे 2 सेंटीमीटर बढ़ रही है। 

भारी बारिश की जताई संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई है। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, ओडिशा और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।

बिहार में 16 जुलाई से मानसून होगा एक्टिव

बता दें कि बिहार में मानसून की रफ्तार थम गई है, लेकिन 16 जुलाई से एक बार फिर से एक्टिव होगा। IMD के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक अधिकम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम और ट्रफ लाइन के उत्तर की ओर शिफ्ट होने के कारण बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। इससे प्रदेश में बारिश होगी।