5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला का मर्डर कर बोरे में भरकर कचरे के ट्रक में फेंका शव, फिर ऐसे पता चला मामला

Bengaluru Murder: बेंगलुरु में एक महिला का शव बोरे में बंद कर कचरे के ट्रक में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
युवक की हत्या (Photo-Patrika)

युवक की हत्या (Photo-Patrika)

Bengaluru Crime: बेंगलुरु में चन्नम्मनकेरे अचचुकट्टू इलाके में एक महिला का शव एक बोरे में बंद कर कचरे के ट्रक में फेंका गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसका शव एक गन्नी के बोरे में बंधा हुआ था, जिसमें उसके हाथ और गला रस्सी से कसकर बंधे थे। यह शव बीबीएमपी के कर्मचारियों को कचरे के ट्रक में मिला, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। 

प्रारंभिक जांच में पता चला कि शव को देर रात 1 से 3 बजे के बीच ट्रक में फेंका गया। संदेह है कि हत्या कहीं और की गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए इसे कचरे के ट्रक में डाला गया। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी ऑटो-रिक्शा में आते और बोरी को कचरा ढोने वाले ट्रक में फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- महिला न्यूज एंकर का पंखे से लटका मिला शव, पिता ने एक व्यक्ति को बताया जिम्मेदार

चन्नम्मनकेरे अचचुकट्टू पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारों की तलाश में जुटी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त सी वामसी कृष्णा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध गतिविधियां दर्ज की गई हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाकों में भी छानबीन कर रही है ताकि मृतका की पहचान हो सके और अपराधियों तक पहुंचा जा सके।