
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
Gujarat Aicc Session: गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को कांग्रेस के दो दिवसीय 84वें अधिवेशन का समापन हो गया है। अधिवेशन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं वक्फ कानून को लेकर भी बयान दिया। कांग्रेस सांसद ने वक्फ संशोधन विधेयक को धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला बताया है। वक्फ कानून पर दिए गए बयान पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उनकी विचारधारा आरएसएस के खिलाफ है। वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं। वे भारत की सभी संस्थाओं पर नियंत्रण करना चाहते हैं और देश का पैसा अंबानी-अडानी को सौंपना चाहते हैं। वक्फ संशोधन विधेयक धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला है।
अधिवेशन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों को भी निशाना बनाया जाएगा। कांग्रेस सांसद ने यह भी दावा किया कि बीजेपी से देश की जनता तंग आ चुकी है और बिहार विधानसभा चुनाव में यह दिखेगा।
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में हमने जातिगत जनगणना कराई। उससे पहले मैंने संसद में भी नरेंद्र मोदी से कहा था कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। सभी को पता होना चाहिए कि देश में कितने दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग के लोग हैं।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसके अलावा हमें यह भी पता लगाना चाहिए कि देश में किसकी कितनी भागीदारी है। लेकिन RSS-BJP ने साफ़ कह दिया कि वे जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे। इसीलिए हमने भी कह दिया है कि अगर ये काम आप नहीं करेंगे तो हम संसद में आपके सामने जातिगत जनगणना का कानून पास करेंगे।
बीजेपी ने वक्फ कानून पर दी गई प्रतिक्रिया को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वक्फ पर बोलने के लिए राहुल गांधी को अहमदाबाद में इतने लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, जब तक कि यह पारित नहीं हो गया। इससे पता चलता है कि राहुल गांधी को यह नहीं पता कि वक्फ के बारे में क्या कहना है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूं कि राहुल गांधी के पास इस बात की स्पष्टता नहीं है कि उन्हें किस मुद्दे पर और कब क्या रुख अपनाना चाहिए।
Updated on:
09 Apr 2025 09:05 pm
Published on:
09 Apr 2025 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
