26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day 2021: 15 अगस्त को लाल किले की सुरक्षा के लिए एडवायजरी जारी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेकर नहीं जा पाएंगे

Independence Day 2021: दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवायजरी में कहा गया है कि लाल किले के आसपास का ट्रेफिक सुबह 4 बजे से 10 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। केवल वही वाहन यहां पर आ पाएंगे जिनके पास अनुमति होगी।

2 min read
Google source verification
red_fort_delhi_traffic_on_independence_day_2021.jpg

Independence Day 2021: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक एडवायजरी जारी करते हुए 15 अगस्त को मनाए जाने वाले देश के 75वें स्वाधीनता दिवस समारोह के मद्देनजर कुछ रास्तों पर आवागमन रोक दिया है। पुलिस द्वारा जारी एडवायजरी में कहा गया है कि लाल किले के आसपास का ट्रेफिक सुबह 4 बजे से 10 बजे तक के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। केवल वही वाहन यहां पर आ पाएंगे जिनके पास अनुमति होगी।

दिल्ली पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि जो लोग लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए गए हैं, वे अपने साथ किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, माचिस, लाइटर, लैपटॉप आदि न लेकर आए। जिनके पास अनुमति नहीं होगी, उन्हें परिसर में जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वाहनों के लिए भी अलग-अलग पास व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें : Independence Day 2021: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर परिजनों, दोस्तों को भेजें देशभक्ति से भरे ये खास मैसेज

एडवायजरी के अनुसार नेताजी सुभाष मार्ग, लोदियन रोड, एस. पी. मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड़, निषाद रजा मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग को जोड़ने वाली लिंक रोड़, राजघाट से आईएसबीटी को जाने वाली रिंग रोड़ तथा आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर को जोड़ने वाली आउटर रिंग रोड़ सहित 8 मुख्य मार्गों को आम जनता के लिए सुबह चार बजे से दस बजे तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। वैकल्पिक तौर पर बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन तथा कार्यक्रम स्थल के निकट स्थित हॉस्पिटल्स आने-जाने के लिए रास्ते खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जामा मस्जिद, लाल किला तथा दिल्ली मेन रेलवे स्टेशन को जाने वाली बसों को डायवर्ट किया गया है। सुबह 10 बजे बाद सभी सेवाओं को वापिस यथावत शुरू कर दिया जाएगा। बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को सलाह दी गई है कि वे जवाहरलाल नेहरू मार्ग, इंडिया गेट, मंडी हाउस, कॉपरनिकस मार्ग, सिकन्दरा रोड़, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग तथा निजामुद्दीन पुलिया और आईएसबीटी पुलिया को जोड़ने वाली रिंग रोड़ पर जाने से बचें। इनके अलावा भी कई अन्य रास्तों को ऐहतियातन बंद किया गया है अथवा उनका रास्ता बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Independence Day 2021: 75 साल में गोल्ड ने दिया 52,000% रिटर्न, ऐसा रहा अब तक का सफर