8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पिंपल जारी, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन पिंपल लॉन्च करके भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian army encounter with terrorists

आतंकियों संग भारतीय सेना की मुठभेड़ (फोटो-IANS)

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि 7 नवंबर को पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर की तरफ से घुसपैठ की जानकारी मिली थी। इसके बाद कुपवाड़ा इलाके में ऑपरेशन पिंपल चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

सेना के अनुसार, यह ऑपरेशन 'पिंपल' पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आने वाले आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए लॉन्च किया गया है। कुपवाड़ा जिला एलओसी के करीब स्थित है और लंबे समय से घुसपैठ का हॉटस्पॉट रहा है।

खुफिया सूत्रों का कहना है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों से जुड़े हो सकते हैं, जो सर्दियों से पहले घुसपैठ बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। 2025 में अब तक कुपवाड़ा और बारामूला सेक्टरों में घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम की जा चुकी हैं। इससे पहले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर हमले किए थे, जिसके बाद सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है।

इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। संभावित हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी की उम्मीद है। सर्दियों में बर्फबारी से पहले आतंकी संगठन घुसपैठियों को धकेलने की होड़ में हैं, लेकिन भारतीय सेना की खुफिया नेटवर्क और ड्रोन निगरानी ने इन्हें विफल कर दिया।