18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सेना तैनात करेगी “संभव”,जानिए आखिर ये बला क्या है ?

Indian Army Security: भारतीय सेना ने सैन्य संचार के लिए एक विशेष सिस्टम तैयार किया है। यह सिस्टम सेना दिवस पर पूरे देश के लिए लांच किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
indian_army_today_launch_sambhav_encrypted_mobile_know_a_to_z_about_this_highly_secured_system.png

Indian Army Security : भारतीय सेना ने सैन्य संचार के लिए अपनी एक अलग संचार प्रणाली तैयार की है। यह प्रणाली इतनी सुरक्षित है कि न तो पाकिस्तान कोई बात सुन पाएगा और न ही चीन इसका डेटा चुरा पाएगा। यह मोबाइल प्रणाली कई स्तर पर एन्क्रिप्टेड है। इसके कारण सेना की पूरी बातचीत सुरक्षित रहेगी। भारतीय सेना की यह प्रणाली 5G तकनीक पर काम करेगी। भारतीय सेना ने इस सुरक्षित सैन्य मोबाइल पारिस्थितिकी तंत्र का नाम SAMBHAV रखा है। सेना दिवस के मौके पर 15 जनवरी को पहले चरण में 2500 सेट लांच करने जा रही है। इसके बाद कई चरणों में 35 हजार सेट तैनात किए जाएंगे। यह काम 31 मई 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।


ये है इसकी खासियत

यह प्रणाली भारतीय सेना की बातचीत पूरी सुरक्षित रखेगी।
यह 5जी तकनीक पर बेहतर कार्य करेगा।
यह भारतीय सेना का डेटा सुरक्षित रखेगा।
यह गोपनीय रूप से बहुस्तरीय सुरक्षा प्रणाली के तहत काम करेगा।
यह पूरी तरह से रियल टाइम लाइव काम करेगा।
यह प्रणाली सेना के सभी कार्यों को और कुशल बना देगी।

यह भी पढ़ें :घाटी में सेना शुरू करेगी 'ऑपरेशन सर्वशक्ति', आंतकियों के सफाये के लिए चलेगा अभियान