
Rajnath Singh on Pahalgam attack
Rajnath Singh on Pahalgam attack: भारत के कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले (India Pahalgam Attack) के बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Statement) ने रविवार को कहा कि एक रक्षा मंत्री (Defence Minister India) के रूप में यह उनकी जिम्मेदारी है कि भारत पर हमला करने की हिम्मत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। यह टिप्पणी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Terror Attack in Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की याद में आई है जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। उन्होंने संस्कृति जागरण महोत्सव को संबोधित करते हुए लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) की कार्यशैली की याद दिलाई और कहा, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में (Modi Leadership), आप जो चाहते हैं वह निश्चित रूप से होगा"।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा, "आप हमारे प्रधानमंत्री मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, आप उनकी कार्यशैली और दृढ़ संकल्प से परिचित हैं।"
राजनाथ सिंह ने कहा,"एक राष्ट्र के रूप में, हमारे बहादुर सैनिकों ने हमेशा भारत के भौतिक स्वरूप की रक्षा की है, जबकि दूसरी ओर, हमारे ऋषियों और ज्ञानियों ने भारत के आध्यात्मिक स्वरूप की रक्षा की है।
उन्होंने कहा, जहां एक ओर हमारे सैनिक 'रणभूमि' (युद्ध के मैदान) पर लड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर हमारे संत 'जीवन भूमि' पर लड़ते हैं, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा करूं।"
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश पर हमला करने की हिम्मत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना मेरी जिम्मेदारी है। भारत की शक्ति केवल उसकी सशस्त्र सेनाओं में ही नहीं, बल्कि उसकी संस्कृति और आध्यात्मिकता में भी है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट बैसरन घास के मैदान में 22 अप्रैल को बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। यह घाटी में नागरिकों पर वर्षों बाद हुआ सबसे घातक हमला था।
Updated on:
04 May 2025 08:28 pm
Published on:
04 May 2025 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
