10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौफ में पाकिस्तान! आनन-फानन में बुलाया संसद का आपात सत्र, राष्ट्रपति ने आधी रात को जारी किया नोटिस

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नेशनल असेंबली की मीटिंग बुलाई है।

2 min read
Google source verification

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मरी के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक को डर सता रहा है कि इसका बदला लेने के लिए भारत कभी भी हमला कर सकता है। माना जा रहा है कि इसको लेकर पाकिस्तान ने आनन-फानन में संसद का विशेष सत्र बुलाया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शनिवार आधी रात को बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार शाम 5 बजे संसद (नेशनल असेंबली) का आपात सत्र बुलाया है। ये बैठक सोमवार को शाम 5 बजे इस्लामाबाद स्थिति संसद भवन में होगी।

सोमवार को संसद भवन में होगी बैठक

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने एक जारी आधिकारिक बयान कर कहा है कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने संसद भवन, इस्लामाबाद में सोमवार, 5 मई, 2025 को शाम 5 बजे राष्ट्रीय असेंबली की बैठक बुलाई है।

बैठक में पीटीआई का क्या होगा रुख

इस मीटिंग में सभी दलों के नेता उपस्थित रहेंगे। अब यह देखना है कि संसद की इस बैठक इमरान खान की पार्टी PTI का क्या रुख होगा। पीटीआई प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का समर्थन करती है या नहीं। जेल में बंद इमरान खान ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह भारत के खिलाफ सरकार का साथ देने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक: कारोबार को पूरी तरह से किया बंद, जानिए कितना पड़ेगा असर

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

माना जा रहा है कि पाकिस्तान की संसद में भारत के साथ मौजूदा तनाव को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा सैन्य और कूटनीतिक प्रतिक्रियाओं पर भी विचार विर्मश किया जाएगा। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नेताओं की बयानबाजी से मौजूदा माहौल का तनाव बढ़ाता जा रहा है। ऐसे में इस बैठक में नेताओं की बयानबाजी और घरेू सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

#PahalgamAttackमें अब तक