5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“सिस्टर, मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए…” गुस्साए पिता ने Indigo स्टाफ से की मांग, वीडियो वायरल

Indigo Flight Cancellation: इंडिगो (Indigo) में भारी परिचालन संकट के चलते दो दिनों में करीब 1,000 उड़ानें रद्द हुईं, जिससे देशभर के एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक पिता गुस्साते हुए सेनेटरी पैड की मांग करते हुए दिख रहा है। देखें वीडियो।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Dec 05, 2025

इंडिगो फ्लाइट डिले (X-@ePandu)

Indigo Flight Delay: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के परिचालन को लेकर पिछले दो दिनों से भयंकर बवाल मचा हुआ है। गुरुवार को 550 से ज्यादा और शुक्रवार को करीब 400 उड़ानें रद्द होने से हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे। दिल्ली एयरपोर्ट पर 220 से ज्यादा, बेंगलुरु में 100 से ज्यादा और हैदराबाद में 90 से अधिक उड़ानें कैंसिल हुईं। कई फ्लाइट्स घंटों लेट हुईं और यात्रियों में भारी गुस्सा देखने को मिला। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पिता गुस्से में अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड मांगते हुए दिख रहे हैं।

इंडिगो स्टाफ पर गुस्साए पिता

इंडिगो फ्लाइट्स डिले और कैंसलेशन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक पिता गुस्से में अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड मांगते हुए दिख रहे हैं। देखा जा सकता है की एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में भीड़ उमड़ी है।

राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस पूरे संकट को मोदी सरकार की नीतियों से जोड़ते हुए तीखा हमला बोला। शुक्रवार को X पर पोस्ट करते हुए राहुल ने लिखा “इंडिगो का यह संकट इस सरकार के एकाधिकार मॉडल की कीमत है। एक बार फिर आम भारतीय ही कीमत चुका रहा है – देरी, रद्दीकरण और बेबसी के रूप में। भारत को हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा चाहिए, मैच-फिक्सिंग वाले एकाधिकार नहीं।” राहुल का इशारा साफ है कि सरकार ने कुछ चुनिंदा कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए बाजार में एकाधिकार को बढ़ावा दिया, जिसका खामियाजा अब आम यात्री भुगत रहे हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने जताई नाराजगी

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और इंडिगो प्रबंधन पर भड़के। मंत्री ने साफ कहा कि नए FDTL नियम लागू करने के लिए एयरलाइन को पर्याप्त समय दिया गया था, फिर भी इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? उन्होंने इंडिगो से तुरंत सुधार के कड़े निर्देश दिए हैं।

2026 सामान्य होगी स्थिति

इंडिगो ने DGCA को बताया है कि नये फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के दूसरे चरण को लागू करने में उसकी तरफ से “गलत आकलन और योजना की कमी” रही, जिसके चलते ये संकट पैदा हुआ। एयरलाइन ने स्वीकार किया है कि 8 दिसंबर तक और रद्दीकरण हो सकते हैं, और पूरा परिचालन सामान्य होने में 10 फरवरी 2026 तक का वक्त लगेगा। कंपनी ने नियामक से उड़ान ड्यूटी नियमों में अस्थायी छूट भी मांगी है।