30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ान भरते ही हवा में हिलने लगी फ्लाइट, अचानक क्या हुआ ऐसा? फिर पायलट ने इस तरह से बचा ली 169 यात्रियों की जान

दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान से पक्षी टकरा गया, जिससे एहतियातन फ्लाइट को वापस उतारना पड़ा। विमान में सवार सभी 169 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना से किसी को नुकसान नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Mukul Kumar

Jul 09, 2025

दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की पटना के जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि पटना से उड़ान भरने के तुरंत बाद प्लेन के पक्षी टकराने की सूचना मिली। जिसके बाद विमान को तुरंत एयरपोर्ट पर वापस उतार लिया गया। प्लेन में सवार सभी 169 यात्री सुरक्षित हैं।

पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, पायलट के त्वरित निर्णय और सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इसके साथ विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। अब इंडिगो फंसे हुए यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था करने में जुट गया है।

अधिकारियों ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान हवा में हिलने लगा, जिसके कारण पायलट को तुरंत वापस लौटना पड़ा और सुरक्षित लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में आई खराबी के बाद उसे सुबह 8.52 बजे सुरक्षित तरिके से लैंड कराया गया।

क्या बोले हवाई अड्डे के निदेशक?

उधर, हवाई अड्डे के निदेशक ने साफ किया कि इस तरह की घटनाएं खासकर विमान के उड़ान भरने या लैंडिंग के दौरान होती हैं, जब पक्षी कम ऊंचाई पर मौजूद होते हैं।

वहीं, इंडिगो की ओर से अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, जबकि डीजीसीए ने घटना की जांच शुरू कर दी है। विमानन विशेषज्ञों ने पटना में हवाई यातायात के बेहतर प्रबंधन और सतर्क निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया है।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

बता दें कि इस साल पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की यह पहली घटना नहीं है। 22 जनवरी को, लखनऊ से आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसके कारण उसे पटना में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इसमें 114 यात्री सवार थे।

3 जनवरी को, इंडिगो की फ्लाइट 6E 2074 की पटना में आपातकालीन लैंडिंग हुई। जिसमें बिहार के मंत्री संजय झा और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू सहित 187 यात्री सवार थे।

पक्षियों के टकराने और तकनीकी खराबी की लगातार घटनाओं के कारण, पटना हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ रही हैं। पिछले साल 9 दिसंबर को, दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की विंडशील्ड में तकनीकी खराबी आई थी।

इसके कारण, फ्लाइट को पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। पटना हवाई अड्डे के निदेशक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जब उड़ान के दौरान यह समस्या सामने आई, तब विमान में 76 यात्री सवार थे।