भारत-अमेरिकी सेना युद्धाभ्यास में कुत्ते ने जीता सबका दिल
उत्तराखंड के औली में भारतीय सेना और अमेरिकी सेना माउंटेन वॉरफेयर के तहत 15 दिन युद्धाभ्यास करेंगे। भारत और अमेरिका सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास का यह 18वां संस्करण है। इस बार युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की असम रेजीमेंट की बटालियन और अमेरिकी सेना की 11 एयरबॉर्न डिवीजन की सेकेंड (2) ब्रिगेड हिस्सा ले रही है। अक्टूबर 2021 में अमेरिका के अलास्का में ‘ज्वाइंट बेस एलमेन्ड्राफ रिचर्डसन’ में किया गया था। इस युद्धाभ्यास में आतंकवाद विरोधी अभियान में सेना कुत्तों का प्रयोग करती है इसका प्रदर्शन किया गया। इन सभी कुत्तों को सेना प्रशिक्षित करती है।