7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपराष्ट्रपति धनखड़ से पीएम नरेंद्र मोदी ने की बात, कहा- मुझे भी इन्होंने नहीं छोड़ा, 20 वर्ष से…

उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से बात की। पीएम मोदी ने कहा कि वह भी बीते 20 सालों से इस तरह का अपमान सहन करते आए हैं।

2 min read
Google source verification
pm_modi_speaks_to_vice_president_jagdeep_dhankhar.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के द्वारा राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पीएम मोदी ने इस घटना को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की। उन्होंने कुछ सांसदों की संसद परिसर में घृणित नौटंकी पर बहुत दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान उपराष्ट्रपति से कहा कि इन्होंने मुझे भी नहीं छोड़ा है, बीते 20 सालों मेरा भी इस तरह का अपमान कर रहे हैं। संसद परिसर में उपराष्ट्रपति को अपमानित करने की इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख व्यक्त किया है।


'मैं भी 20 साल से सह रहा हूं अपमान'

उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, पीएम मोदी ने मुझे बताया कि वह पिछले 20 साल से इस तरह के अपमान सहते आए हैं। यह तथ्य कि भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ और वह भी संसद में ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है।


'कोई भी अपमान मेरा रास्ता नहीं बदल सकता'

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री से कहा कि कुछ लोगों की हरकतें उनको रोक नहीं पाएंगी। वह अपना कर्तव्य निभा रहे है और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को कायम रख रहे है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह अपने दिल की गहराई से उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है। कैसा भी अपमान उनका रास्ता नहीं बदल सकता।

यह भी पढ़ें- Online Frauds: अब लोकप्रिय सर्च टर्म पर फंसा रहे साइबर अपराधी, ऑनलाइन सर्च से पहले ऐसे बनाए अपना सुरक्षा कवच

निलंबन के बाद विपक्ष सांसद ने की थी मिमिक्री


आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में जबरदस्त हंगामा हुआ। इसके बाद विपक्ष के 141 सांसदों को हंगामा करने की वजह से निलंबित कर दिया गया। इसके खिलाफ विपक्षी सांसद 19 दिसंबर को संसद भवन के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की थी।

यह भी पढ़ें- जापान ने कोलकाता पर गिराए थे बम, जानें क्या है इस पुल का इतिहास और खासियत

यह भी पढ़ें- Video: राम मंदिर थीम पर 5000 अमरीकन हीरों से बनाया अनोखा हार, 40 कारीगरों ने 35 दिन में किया तैयार