
Nitish Kumar
IPS Transferred: बिहार में नए साल से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। नीतीश सरकार ने शनिवार को राज्य पुलिस में बड़े पैमाने पर बदलाव किया है। 62 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है। इसमें तीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भी शामिल हैं। गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, यह फैसला प्रशासनिक क्षमता को बढ़ाने के लिए लिया गया है।
गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा की डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई थी, अब उनको आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है। राजीव मिश्रा की जगह पर सीआईडी के एसपी अवकाश कुमार को पटना का नया एसएसपी बनाया है।
मुख्यालय के एडीजी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वहीं, एसटीएफ के एडीजी (ऑपरेशंस) अमृत राज को एडीजी (सिक्योरिटीज) के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है।
पूर्णिया रेंज के आईजी राकेश राठी को साइबर क्राइम में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का आईजी नियुक्त किया गया है। वहीं, मिथिला क्षेत्र के आईजी राकेश कुमार को बिहार मानवाधिकार आयोग जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अपराध जांच इकाई (सीआईयू) के आईजी पी. कन्नन को रेलवे का आईजी बनाया गया है।
बिहार सरकार ने हाल ही में कई जिलों के एसपी (सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) में फेरबदल किया है, जिसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाना और पुलिस विभाग में प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा देना है। कैमूर के एसपी ललित मोहन शर्मा को वैशाली का एसपी नियुक्त किया गया है। अररिया के एसपी अमित रंजन को सीतामढ़ी का एसपी नियुक्त किया गया है। पटना (पूर्व) के एसपी शुभंक मिश्रा को भागलपुर का एसपी नियुक्त किया गया है। यह फेरबदल बिहार सरकार के प्रयासों का हिस्सा है ताकि राज्य में कानून-व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके और पुलिस विभाग में दक्षता में वृद्धि हो सके। अधिकारियों को जल्द ही अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
Published on:
29 Dec 2024 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
