
,
Train Cancellation : भारतीय रेल ने आज रविवार को भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आज 141 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या रेशेड्यूल की गई। रेलवे विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि 13 नवंबर को चलने वाली 132 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया जबकि 51 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। इसमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ही जान लेना जरूरी है कि आपकी ट्रेन रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं की गई है। सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं।
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों (cancelled trains on 06 November 2022) की लिस्ट जारी की है। इस बीच, भारतीय रेलवे ने यह भी घोषणा की थी कि वह विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को करने के लिए अपने उपनगरीय खंडों पर मेगा ब्लॉक संचालित करेगा। इतनी ट्रेनों को कैंसिल कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
00109 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01620 , 01623 , 01811 , 01812 , 01819 , 01820 , 01885 , 01886 , 02181 , 02517 , 03343 , 03344 , 04019 , 04020 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 05334 , 05366 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 06456 , 06481 , 06603 , 06604 , 06623 , 06624 , 06977 , 06980 , 07500 , 07906 , 07907 , 08279 , 08280 , 08733 , 08734 , 08737 , 08738 , 08861 , 08862 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 10101 , 10102 , 11271 , 11272 , 11305 , 11306 , 11651 , 11652 , 13309 , 13310 , 13344 , 13345 , 14203 , 14204 , 14213 , 14214 , 16609 , 18010 , 18109 , 18110 , 18113 , 18114 , 18213 , 18235 , 18236 , 18614 , 18631 , 20471 , 20948 , 20949 , 20972 , 22161 , 22162 , 22167 , 31411 , 31414 , 32411 , 32412 , 32413 , 32414 , 36031 , 36032 , 36033 , 36034 , 36035 , 36036 , 36037 , 36038 , 36071 , 36072 , 36085 , 36086 , 36087 , 36088 , 36811 , 36812 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 47104 , 47128 , 47155 , 47173 , 47179 , 47211 , 52538
यह भी पढ़ें- ट्रेनों की लेट-लतीफी से परेशान यात्रियों की स्टेशन पर कट रही रात
— सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
— होमपेज पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपके पास कई विकल्प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों (Cancelled Trains) का विकल्प भी होगा।
— अगर आपको रद्द ट्रेनों की लिस्ट देखनी है तो इस पर क्लिक करें।
— ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुनें और इस पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें- अब कोहरे से लेट नहीं होगी Train, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ रहा Railway
भारतीय रेलवे पूछताछ नंबर से संपर्क करने के लिए 139 पर कॉल करें। ट्रेनों के शेड्यूल, आने और जाने के समय आदि के बारे में पूरा विवरण देखने के लिए आधिकारिक साइट पर जाएं। यात्री किसी और प्रश्न के मामले में मोबाइल एप्लिकेशन एनटीईएस भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Published on:
13 Nov 2022 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
