23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूं ही नहीं दम दिखाता इजराइल, दूनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में है देश के लोगों का दबदबा, जानें नाम

इजरायल के बेहतरीन सुरक्षा सिस्टम और इसकी आर्थिक ताकत ने इसे कई सालों से चल रहे युद्ध में सुरक्षित रखा है। दुनिया के अमीरों की सूची में कई इजरायली शामिल है जो देश की आर्थिक मजबूती का स्तंभ है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Jun 25, 2025

Israel

Israel (प्रतीकात्मक फोटो)

कई सालों से इजराइल सुर्खियों के केंद्र में रहा है। पहले हमास के साथ तो अब ईरान, सालों से इजरायल इन देशों के साथ जंग के हालातों से जूझ रहा है लेकिन फिर भी इसे झुकाना संभव नहीं हो पाया है। 1948 में अमेरिका के समर्थन से यहूदियों के लिए यह देश बनाया गया था। इसकी 74 फीसदी आबादी यहूदी है और रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया के 40 फीसदी यहूदी इजरायल में ही रहते है।

देश के कई अरबपति दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल

बहुत कम आबादी वाला यह यहूदी देश इतने सालों तक युद्ध के माहौल में अपने आप को न सिर्फ सुरक्षित रख पाया बल्कि दुश्मन का मुह तोड़ जवाब भी देता रहा है। इसका बहुत बड़ा कारण देश का बेहतरीन सुरक्षा सिस्टम और इसकी आर्थिक ताकत है। इस देश के कई अरबपति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में शामिल है। यहीं वजह है कि यह देश हर स्तर पर अपने दुश्मन का सामना करने को तैयार रहता है। आइए देश के उन टॉप अरबपति लोगों के बारे में जानते है जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है और इजराइल की आर्थिक ताकत का एक मजबूत स्तंभ है।

सबसे अमीर इजरायली की संपत्ति 30.6 अरब डॉलर

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इजराइल के सबसे अमीर व्यक्ति ईयाल ओफर है, जो कि एक रियल एस्टेट व शिपिंग कारोबारी है। ईयाल की कुल संपत्ति 30.6 अरब डॉलर है, वहीं उनके भाई इडान ओफर इजरायल के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। इडान की कुल संपत्ति 23.4 अरब डॉलर है। इनके अलावा इजरायल के टॉप 10 अमीरों के नाम और उनकी संपत्ति कुछ इस प्रकार है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी एक यहूदी

अगर दुनिया भर में यहूदियों की आर्थिक स्थिति की बात करे तो दुनिया के सबसे अमिर व्यक्तियों में से भी कई यहूदी ही है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि विश्व के अरबपतियों की सूची के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन भी एक यहूदी ही है। इनकी नेटवर्थ 259.5 अरब डॉलर है। हालांकि यह इजरायल में नहीं रहते है।

लगातार बढ़ रही यहूदियों की ताकत

दुनिया में कुल यहूदियों की आबादी 1.8 करोड़ के करीब है। इसमे सबसे ज्यादा यहूदी इजयारल और उसके बाद यूएस और कनाडा में रहते है। वहीं अमीर यहूदियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। साल 2023 में आई फोर्ब्स की यहूदी-अरबपति 2022 की सूची में 267 यहूदी अरबपति शामिल थे जिनकी कुल नेटवर्थ 1.7 ट्रिलियन डॉलर बताई गई थी।