7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free Course: AI-मशीन लर्निंग पर ISRO दे रहा 5 दिन का फ्री ऑनलाइन कोर्स, इस तारीख से होगा शुरू, आज ही करें रजिस्ट्रेशन

Free Online Course: ISRO का ये कोर्स प्रोफेशनल्स और विद्यार्थियों के लिए स्पेशल डिजाइन किया गया है। इससे कौशल (Skills) बढ़ेगा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल-

2 min read
Google source verification
isro free machine learning course

IRSO IIRS free machine learning AI course

ISRO And IIRS Free Online Course: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में बढ़ रहा है। इन तकनीकों की बढ़ती मांग को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) पांच दिन का निशुल्क ऑनलाइन कोर्स चलाएगा। इसमें विद्यार्थियों के साथ प्रोफेशनल्स को एआइ और एमएल से जुड़े कौशल सिखाए जाएंगे। कोर्स 19 अगस्त से शुरू होगा। यह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) के आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसे 2007 में लॉन्च किया गया था। इससे अब तक कई विश्वविद्यालय, सरकारी विभाग और रिसर्च इंस्टीट्यूट लाभान्वित हो चुके हैं।

ये लोग कर सकते हैं कोर्स (Course Eligibility)

IIRSके सूत्रों के मुताबिक इसरो ने कोर्स प्रोफेशनल्स और विद्यार्थियों के लिए डिजाइन किया है, लेकिन शोधकर्ता भी इसे कर सकते हैं। कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह मददगार होगा।

ये होगा सिलेबस (Course Syllabus)

कोर्स की शुरुआत में AI और ML की बेसिक जानकारी दी जाएगा। मशीन लर्निंग मेथर्ड, डीप लर्निंग कॉन्सेप्ट, गूगल अर्थ इंजन के जरिए मशीन लर्निंग, मशीन और डीप लर्निंग में पायथन जैसे विषयों को कोर्स में शामिल किया गया है। कोर्स में लेक्चर, वीडियो आदि शामिल होंगे।

पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन (Registration)

कोर्स IIRS-इसरो के E-क्लास प्लेटफॉर्म पर चलेगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन और बेसिक कंप्यूटर हार्डवेयर की जरूरत होगी। क्लास हर शाम चार बजे से 5:30 बजे तक चलेगी। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। नोडल सेंटरों से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। कोर्स 19 अगस्त से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: हिजाब से हटा बैन, सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी, पूछा- बिंदी, तिलक लगाने पर…