23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिन पहले तक रहे गवर्नर… कौन हैं बंडारू दत्तात्रेय? उपराष्ट्रपति बनाने की उठी आवाज; RSS से भी खास नाता

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति की तलाश शुरू हो गई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग की है। अगर पीएम मोदी उनसे संपर्क करते हैं तो वह दत्तात्रेय का नाम आगे बढ़ाएंगे। अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Jul 24, 2025

Play video

हरियाणा के पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय। फोटो- एक्स/बंडारू दत्तात्रेय

जगदीप धनखड़ ने सोमवार को भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह कौन लेगा? इसकी तलाश तेज हो गई है। उधर, तेलंगाना से भी एक खास चेहरे को उपराष्ट्रपति बनाने की आवाज उठाई गई है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हरियाणा के पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग की है। रेड्डी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिक रूप से उनसे संपर्क करते हैं, तो वह उपराष्ट्रपति पद के लिए दत्तात्रेय का नाम आगे बढ़ाएंगे।

सीएम रेड्डी ने कहा कि बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना से हैं और एक सभ्य व्यक्ति हैं। मैं उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा, लेकिन मैं कोई वादा नहीं कर सकता। यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। तेलंगाना की ओर से मैं अपने नेतृत्व से जरूर अनुरोध करूंगा।

सीएम रेड्डी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि धनखड़ जी ने इस्तीफा क्यों दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत का उपराष्ट्रपति तेलंगाना से होना चाहिए।

पिछली बार चर्चा थी कि वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति बनाया जाएगा, लेकिन अन्याय हुआ और उन्हें दिल्ली से वापस भेज दिया गया।

एक तेलुगु भाषी व्यक्ति को उनके घर वापस भेज दिया गया। इसलिए, इसे ठीक करने के लिए, बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा के राज्यपाल का पद दिया गया।

कौन हैं बंडारू दत्तात्रेय

बंडारू दत्तात्रेय मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं। उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी खास नाता रहा है। बंडारू दत्तात्रेय 1965 में आरएसएस से जुड़े।

वह लंबे समय तक आरएसएस में कई पदों पर रहे। भाजपा के स्थापना के वक्त से ही बंडारू दत्तात्रेय पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। 1970 में इमरजेंसी के दौरान बंडारू दत्तात्रेय भी जेल में रहे।

1991 में पहली बार बने सांसद

साल 1980 में भाजपा ने बंडारू दत्तात्रेय को आंध्र प्रदेश का सचिव बनाया था। लगातर 9 साल तक वे इस पद पर रहे। इसके बाद 1991 के लोकसभा चुनाव में सिकंदराबाद सीट से उन्होंने पहली बार जीत दर्ज की थी। तब आंध्र प्रदेश से जीत दर्ज करने वाले वह एकमात्र भाजपा नेता थे। इसके बाद, 1997 में बंडारू दत्तात्रेय को आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया गया।

1996 के लोकसभा चुनाव में दत्तात्रेय को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दो साल बाद फिर से सिकंदराबाद सीट पर चुनाव हुआ। तब उन्होंने 185,910 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी को हराया था।

अटल सरकार में भी रहे मंत्री

दत्तात्रेय पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भी मंत्री रह चुके हैं। 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में दत्तात्रेय को हार का सामना करना पड़ा था।

साल 2013 में उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया गया था। 2014 के लोसकभा चुनाव में उन्होंने सिकंदराबाद सीट पर चौथी बार जीत दर्ज की।

पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में दत्तात्रेय मंत्री भी रहे। 2017 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उनकी जगह पर सिकंदराबाद सीट से जी किशन रेड्डी को टिकट दे दिया।

2019 में बने राज्यपाल

साल 2019 में दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया। इसके बाद, 18 जुलाई 2021 से 21 जुलाई 2025 तक वे हरियाणा के राज्यपाल रहे। दत्तात्रेय के बेटे का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनकी बेटी राजनीति में सक्रिय हैं।