नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2023 11:20:13 am
Shaitan Prajapat
Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार सुबह शुरू हुए एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर हो चुके हैं। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चौथा दिन भी जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि बारामूला में भी आतंकियों और सुरक्षा बालों में बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि बारामूला के उरी, हथलंगा इलाके में सेना और पुलिस के जवानों की आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां पर तीन आतंकवादी देखे गए थे। कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार सुबह ट्वीट कर बताया कि बारामूला जिले के उरी के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों, सेना और बारामूला पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।