27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोपियां में लश्कर के तीन आतंकी ढेर, पहलगाम आतंकियों के पोस्टर जारी, सूचना देने पर 20 लाख का इनाम

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।

2 min read
Google source verification

Jammu-Kashmir Encounter: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए हैं। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

पुलवामा जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगे हैं, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की जानकारी देने पर 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।

मुठभेड़ में लश्कर के तीनों आतंकी ढेर

जैसे ही पुलिस और सेना की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान लश्कर के तीन आतंकवादी मारे गए, हालांकि आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- ब्रह्मास्त्र से प्रचंड तक: DRDO और HAL के स्वदेशी हथियारों से भारत की दुनिया में बढ़ती चली गई साख

तलाशी अभियान जारी

फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने की संभावना है। सुरक्षाबल पूरे इलाके में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से तलाश में जुटे हैं। मुठभेड़ के चलते इलाके में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी गई हैं।

पहलगाम आतंकी हमला: हमलावरों की सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का पता बताने वाले को ईनाम देने की घोषणा की गई है। ईनाम की राशि 20 लाख रुपए रखी गई है। पोस्टर में तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। यह उर्दू भाषा में छपे हैं। साथ ही पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आरोपियों की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।