
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत की है। श्रीनगर के करफाली मोहल्ला के शहीदगंज इलाके में आतंकवादियों ने 2 गैर-कश्मीरी युवकों को गोली मार दी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी अमृतसर के रूप में हुई। वहीं, दूसरे की पहचान रोहित के रूप में हुई है। वह ड्राई फ्रूट विक्रेता का काम करता था। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
सर्च ऑपरेशन जारी
इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार शाम को श्रीनगर के शहीद गंज दो लोगों को गोलीमार दी। एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान इसकी भी मौत हो गई। फिलहाल हमले के बाद सेना के जवान पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
फारूक अब्दुल्ला ने जताया दुख
कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अमृतपाल सिंह की मौत पर दुख व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस घटना को लेकर कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट पर लिखा इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- स्कूल में बच्चों को समय पर नहीं दिया नाश्ता, दो टीचर को किया सस्पेंड
यह भी पढ़ें- झारखंड के चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद तीन घायल
Updated on:
07 Feb 2024 09:57 pm
Published on:
07 Feb 2024 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
