जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर
हैड कांस्टेबल की पहचान अली मोहम्मद पुत्र गुलाम कादिर गनई के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि इस हमले के उपरांत पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया है।कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार के मुताबिक आतंकियों ने हसनपोरा में हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद मागरे को निशाना बनाकर फायरिंग की। इस हमले में मागरे शहीद हो गए हैं। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है।
राजौरी में मौसम के चलते सुरक्षा अलर्ट
घाटी में मौसम भी सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है। इसी के चलते राजोरी जिले में गणतंत्र दिवस के बाद भी सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर जारी है। सुरक्षाबलों ने सभी क्षेत्रों, खासतौर पर नियंत्रण रेखा पर स्थित इलाकों में सतर्कता बरती है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल इलाके में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था जो अभी भी जारी है।