
Jammu-Kashmir: Two children die as house collapses in Kathua
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यहाँ अगले कुछ दिनों तक यही हालात रहेंगे। इससे जम्मू कश्मीर की नदियां खतरे के निशान से ऊपर आ गई हैं तो कहीं बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है। अब खबर आ रही है कि कठुआ जिले में रविवार को भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया। मकान में मौजूद दो बच्चों की दबने से मौत हो गई है। आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों के शवों को निकाला है।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर में रविवार को भारी बारिश देखने को मिली। सड़कों पर पानी का भराव देखने को मिला। इस दौरान एक कच्चा घर ढह गया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को प्रभावित परिवार को आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
उपराज्यपाल ने कहा, 'बिलावर में मकान ढहने से मासूमों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'
यह भी पढ़े- अगले सप्ताह पूरी तरह से मानसून होगा मेहरबान
अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी बारिश की संभावना
बता दें कि जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे ठप हो गया है और अमरनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है। चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यही नहीं माता वैष्णो देवी के लिए नया ट्रैक बारिश के कारण बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में बारिश का मौसम बना रहेगा।
Updated on:
31 Jul 2022 01:13 pm
Published on:
31 Jul 2022 01:06 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
