1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की चपेट आए जापान के पीएम फुमियो किशिदा, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। पीएम फुमियो किशिदा को शनिवार रात से हल्का बुखार और खांसी हो रही थी। इसके बाद उन्होंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया, जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Japan PM Fumio Kishida tests COVID positive, Prime Minister Narendra Modi wishes speedy recovery

Japan PM Fumio Kishida tests COVID positive, Prime Minister Narendra Modi wishes speedy recovery

कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है, यह लोगों को एक के बाद एक अपनी चपेट में लेते जा रही है। इस बार कोरोना ने जापान के प्रधानमंत्री को अपनी चपेट में ले लिया है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को अकेले टोक्यो में पाए गए 24,780 कोविड मामलों के साथ, देश में कोरोनावायरस संक्रमण रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बना हुआ है। इस बीच जापीनी पीएम भी इसकी चपेट में आ गए।

65 वर्षीय जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर दिया हैं और अपने आधिकारिक आवास पर रिकवर हो रहे हैं। इस बात की जानकारी उनके कार्यालय ने दी है। जापानी पीएम सप्ताह भर की छुट्टी से हाल ही में लौटे थे और उन्हें सोमवार से काम शुरू करना था। कल शनिवार को उन्हें खांसी आ रही थी और हल्का बुखार भी हुआ था, जिसके बाद रविवार सुबह उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। दोपहर को जब रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना संक्रमित पाया गया।

वहीं, फुमियो किशिदा के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंन ट्वीट कर कहा, "मेरे मित्र प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

यह भी पढ़ें: