
Japan PM Fumio Kishida tests COVID positive, Prime Minister Narendra Modi wishes speedy recovery
कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है, यह लोगों को एक के बाद एक अपनी चपेट में लेते जा रही है। इस बार कोरोना ने जापान के प्रधानमंत्री को अपनी चपेट में ले लिया है। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को अकेले टोक्यो में पाए गए 24,780 कोविड मामलों के साथ, देश में कोरोनावायरस संक्रमण रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बना हुआ है। इस बीच जापीनी पीएम भी इसकी चपेट में आ गए।
65 वर्षीय जापानी प्रधानमंत्री किशिदा ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर दिया हैं और अपने आधिकारिक आवास पर रिकवर हो रहे हैं। इस बात की जानकारी उनके कार्यालय ने दी है। जापानी पीएम सप्ताह भर की छुट्टी से हाल ही में लौटे थे और उन्हें सोमवार से काम शुरू करना था। कल शनिवार को उन्हें खांसी आ रही थी और हल्का बुखार भी हुआ था, जिसके बाद रविवार सुबह उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। दोपहर को जब रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना संक्रमित पाया गया।
वहीं, फुमियो किशिदा के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंन ट्वीट कर कहा, "मेरे मित्र प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
यह भी पढ़ें:
Published on:
21 Aug 2022 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
