8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में JDU सांसद अजय मंडल की गुंडागर्दी, पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गालियां भी दीं, RJD ने साधा निशाना

Bihar News: JDU सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट करने की घटना पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार हर मामले में मौनी बाबा बने हुए है। चुप्पी साधे हुए है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jan 29, 2025

JDU MP Ajay Mandal assaulted a journalist

JDU MP Ajay Mandal assaulted a journalist

Bihar Politics: बिहार के भागलपुर में एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेता की दबंगई सामने आई है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बाद अब JDU सांसद अजय मंडल (Ajay Mandal) की गुंडागर्दी की खबर आई है। जदयू सांसद अजय मंडल ने बुधवार को पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उसके साथ गाली-गलौज भी की। मारपीट की घटना में पत्रकार घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन सर्तक था। हवाई अड्डे पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। इसी बीच जदयू सांसद अजय मंडल अपने काफिले के साथ वहां पहुंचे। एयरपोर्ट के गेट पर सांसद की एक गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया। वहां मौजूद पत्रकारों ने इस घटना की तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। जिससे सांसद अजय मंडल भड़क गए। बाद में सांसद मंडल और उनके समर्थकों ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी और गालियां भी दी।

पत्रकार और कैमरा मैन का तोड़ा मोबाइल

वहीं पत्रकारों ने जब सांसद के इस बर्ताव का वीडियो बनाना शुरू किया तो उन्होंने दोनों के मोबाइल तोड़ दिए। हालांकि वहां मौजूद अन्य पत्रकारों ने घटना की वीडियो बना ली। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस घटना के बाद पत्रकारों ने सांसद के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। 

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

भागलपुर में पत्रकारों के साथ जदयू सांसद अजय मंडल द्वारा मारपीट करने की घटना पर राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा नीतीश कुमार हर मामले में मौनी बाबा बने हुए है। चुप्पी साधे हुए है। बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। दिन दहाड़े गोलियां चल रही है और मुख्यमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं है। 

‘बिहार में खून और गुंडागर्दी की सरकार है’

इस घटना को लेकर राजद नेता अरुण भारती ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में सरकार बेसुध है। बिहार में खून और गुंडागर्दी की सरकार है। पत्रकार पर हमला करने की घटना पर जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। प्रदेश में सत्ता में बैठे लोग अपराध और अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के खिलाफ बिहार में परिवाद दर्ज, कुंभ में स्नान को लेकर दिया था बयान