
Jio New Recharge Plan: रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने बीते दिनों टैरिफ इजाफा कर दिया है। सबसे पहले मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने टैरिफ बढ़ोतरी की घोषणा की। इसके बाद भारती एयरटेल और वीआई ने भी कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। अब जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के साथ बीएसएनएल कंपनियों में रिचार्ज प्लान को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। इसी बीच जियो ने बाकी कंपनियों की तुलना में सस्ता प्लान पेश किया है। माना जा रहा है कि अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कई अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान पेश किया है। इनमें से एक 72 दिनों की वैलिडिटी वाला नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 164 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 100 एसएमएस पैक भी मिलेगा।
रिलायंस जियो 749 रुपए का नया रिचार्ज प्लान लेकर आया है। इसमें 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। डाटा की बात करें तो इस प्लान में 164जीबी डाटा मिलेगा। प्रीपेड रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB नेट और 100 एसएमएस पैक मिलता है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 20GB का एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। इस प्रकार से 144 जीबी डाटा और 20 जीबी टोटल 164 जीबी इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड 5G का भी लाभ मिलता है।
Published on:
07 Jul 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
