21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर मर्डर के बाद से यूपी के कमलेश तिवारी और किशन भरवाड़ हत्‍याकांड की चर्चा क्यों है?

Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई जिससे इलाके में तनाव है। अमित शाह ने इस मामले पर NIA को निर्देश दिए हैं। वहीं, उदयपुर की इस घटना के बाद से कमलेश तिवारी और किशन भरवाड़ हत्याकांड की याद दिला दी है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jun 29, 2022

Kamlesh Tiwari, Kishan Bharwad murder case come into limelight after Udaipur case

Kamlesh Tiwari, Kishan Bharwad murder case come into limelight after Udaipur case

Udaipur Kanhaiya Lal Murder: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के एक गरीब टेलर को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करना भारी पड़ गया। इसके विरोध में मंगलवार को उसका सिर तन से जुदा कर दिया गया। इस घटना के बाद से देशभर में बढ़ती कट्टरता एक बार फिर से चर्चा में है। भले ही राज्य व केंद्र सरकार एक्शन में आ गई हों, पर इस घटना ने कमलेश तिवारी और किशन भरवाड़ हत्‍याकांड की याद दिला दी है। सोशल मीडिया पर फिर से इनकी हत्या चर्चा में है।


किशन भरवाड़ ने इसी वर्ष 6 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में पैगंबर मुहम्मद को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई थी। इसके बाद गुजरात पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था, लेकिन समझौता करवाकर पुलिस ने बाद में मामले को शांत कर दिया था। किशन की माँ का दावा था कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद 2 बाइक सवारों ने किशन की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने जांच के दौरान शब्बीर और इम्तियाज पठान को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि इस साजिश के पीछे मौलाना कमर गनी उस्मानी, मौलाना अयूब शामिल था जिसे बाद में गुजरात ATS द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। ये मौलाना मजहबी भावना को चोट पहुंचाने से गुस्से में थे, फिर इस हत्या को अंजाम देने के लिए साजिश रची थी।

यह भी पढ़े- बैकफुट पर गहलोत सरकार, अब मंत्री बोले, 'ऐसे लोगों को ठोके पुलिस' और दी जाए 'फांसी'


18 अक्टूबर, 2019 को हिंदू महासभा के नेता और हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दो लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। कमलेश तिवारी पर 2015 में इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने का आरोप लगा था जिसके लिए उन्हें रासुका के तहत गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रासुका हटाने के निर्देश दिए थे और वो जेल से सजा काटकर बाहर आ गए थे।


भगवा कुर्ता पहने आरोपी मिठाई के डब्बे में चाकू और पिस्टल छुपाकर कमलेश तिवारी के कार्यालय में पहुंचे थे। चाय पीने के बाद इन हमलावरों ने कमलेश तिवारी को पहले गोली मारी, उसके बाद चाकू से उनके गले पर 15 वार किए थे। इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। यूपी पुलिस ने गुजरात से यूपी तक ऑपरेशन चला कर तुरंत एक्शन लेते हुए यूसुफ खान और हाशिम अली नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये दोनों ही आरोपी अभी लखनऊ के जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़े- कन्हैया के परिवार को 31 लाख मुआवजे का ऐलान, आतंकी हमले की आशंका से केंद्र ने Rajasthan भेजी NIA की टीम

इस तरह के हत्या के मामलों से देश में तनाव का माहौल है और सरकारों के सामने कट्टरता का सामना कैसे करें ये सबसे बड़ी चुनौती बनता नजर आ रहा है। ताजा मामला उदयपुर से सामने आया है जहां एक टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई। इस मामले से इलाके में तनाव का माहौल है जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। इस घटना के दोनों आरोपियों रियाज मोहम्‍मद और गोस मोहम्‍मद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।