16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव : खराब मौसम के कारण अमित शाह का देवनहल्ली में रोड शो रद्द

Karnataka Assembly Elections 2023 : केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कर्नाटक में मेगा रोड शो बारिश रद्द कर दिया गया है। कर्नाटक भाजपा प्रमुख ने कहा कि जलभराव के कारण ऐसा किया गया है।

2 min read
Google source verification
amit shah

amit shah

karnataka assembly elections 2023 : कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार-प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर है। अमित शाह देवहल्ली में एक रोड शो करने वाले थे। लेकिन खराब मौसम के कारण उनका यह रद्द करना पड़ा। वहां पर लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण जगह जगह पानी भर गया। केंद्रीय मंत्री अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए यह रोड शो करने वाले थे। मौजूदा हालात को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अमित शाह के रोड शो को टालने का फैसला किया है। 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद शाह का राज्य का यह पहला दौरा है।


लगातार बारिश के कारण जलभराव

देवनहल्ली में खराब मौसम के कारण केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपना रोड शो रद्द कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण रोड शो रद्द कर दिया गया था। शाह बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में रोड शो करने के लिए कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने दी जानकारी

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, भारी बारिश के कारण आज के रोड शो को भविष्य की तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : पूर्व डिप्टी CM के इस्तीफे पर येदियुरप्पा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें सब कुछ दिया लेकिन...

बीजेपी उम्मीदवार के लिए करने जा रहे थे प्रचार

अमित शाह को बेंगलुरु ग्रामीण जिले में 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की जन्मस्थली देवनहल्ली के तालुक मुख्यालय में एक रोड शो करना था। देवनहल्ली में केंद्रीय मंत्री भाजपा उम्मीदवार पिला मुनीशमप्पा के लिए प्रचार करने जा रहे थे, जो जद (एस) के मौजूदा विधायक एल एन नारायणस्वामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और सात बार के सांसद कांग्रेस उम्मीदवार के एच मुनियप्पा के खिलाफ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने कर्नाटक के सीएम की कार को रोककर ली तलाशी, देखें वीडियो