कर्नाटक में होगा कैबिनेट विस्तार! शीर्ष नेतृत्व से मिलने CM बोम्मई दिल्ली गए
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेलगावी में कहाकि, कैबिनेट विस्तार और विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा करने के लिए मैं आज पार्टी अध्यक्ष, अमित शाह और अन्य नेताओं से मिलने दिल्ली जा रहा हूं। सीएम बोम्मई ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना से इनकार नहीं किया है और कहा है कि, बैठक के बाद पता चलेगा। उन्होंने कहा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बैठक बुलाई है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। कर्नाटक में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हैं। और उससे पहले नए चेहरों के लिए जगह बनाने के लिए मुख्यमंत्री पिछले कुछ समय से मंत्रिमंडल के विस्तार और फेरबदल को लेकर काफी दबाव में हैं।