चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने कर्नाटक के सीएम की कार को रोककर ली तलाशी, देखें वीडियो
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव की तारीख का एलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही चुनाव आयोग की टीम भी मुस्तैद हो गई है। चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने कर्नाटक सीएम बसावराज बोमाई की कार को रोककर तलाशी ली। इस दौरान सीएम बोमाई डोडदाबलपुर में श्री घति सुब्रमण्य मंदिर के रास्ते पर से गुजर रहे थे।