11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने की योजना, शिवकुमार ने लगाया आरोप

Breaking News कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहाकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से रिटर्निंग ऑफिसर को कॉल जा रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने का बात कही जा रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कुछ उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए लेकिन उन्हें होल्ड पर रखने के आदेश जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
dk_shivakumar.jpg

कर्नाटक चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने की योजना, शिवकुमार ने लगाया आरोप

कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहाकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से रिटर्निंग ऑफिसर को कॉल जा रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने का बात कही जा रही है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कुछ उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाना चाहिए लेकिन उन्हें होल्ड पर रखने के आदेश जा रहे हैं।

कर्नाटक चुनाव : 10 मई को पड़ेंगे वोट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक चरण में होंगे। 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को मतगणना होगी। इसके बाद कर्नाटक में नई सरकार आ जाएगी। राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट हैं। मौजूदा वक्त 224 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के पास 68 विधायक हैं। हालांकि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीट, जेडीएस ने 37 सीट और भाजपा ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी।