Video : अमित शाह का ऐलान, कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहाकि, कर्नाटक के सभी क्षेत्रों में मेरा दौरा हुआ है। सभी क्षेत्रों में भाजपा के प्रति रूझान, उत्साह और समर्थन गत चुनाव की सापेक्ष में बहुत बढ़ा है..भाजपा वहां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहाकि, पार्टी 127 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे। हमारी पार्टी कुल सीटों की आधी सीटें भी जीत सकती है या फिर ये भी हो सकता है कि हम इससे भी 15 सीटें ज्यादा जीत जाएं। इन चार वर्षों में येदियुरप्पा और बोम्मई सरकार ने बहुत काम किया है।