PM मोदी के बेंगलुरु रोड शो में अचानक प्रकट हो गए ‘बजरंगबली’ ! See Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 6 मई को बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं। ये रोड शो कुल 26 किमी लंबा है। भाजपा के बेंगलुरु मेगा रोड की टैगलाइन नम्मा बेंगलुरु नम्मा हेम (हमारा बेंगलुरु हमारा गौरव) रखा है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा। पीएम मोदी के रोड शो में अचानक बजरंगबली दिखाई पड़ गए। इस देखकर जनता चौंक गई। हुआ कि, भीड़ में एक शख्स भगवान हनुमान का भेष धारण कर घूम रहा था। कांग्रेस की तरफ से बजरंगदल को बैन करने की बात कही गई थी। पार्टी ने कहा था कि सत्ता में आने पर बजरंगदल जैसे संगठनों को बैन कर दिया जाएगा। पीएम मोदी ने जनसभा में इस मुद्दे को बजरंगबली से जोड़ते हुए कांग्रेस पर जवाबी हमला किया था।