25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: पत्नी से मिला धोखा.. तो सास बेटी और साली को बनाया निशाना, फिर खुद को दी सजा

Magalu Murder Case: कर्नाटक में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी समेत तीन लोगों की हत्या करने और एक को घायल करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification

Karnataka Crime News: चिकमगलूरु जिले के नरसिंहाराजपुर तहसील के बालेहोन्नूर के मागलू गांव से दिल दहला सेने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी समेत तीन लोगों की हत्या करने और एक को घायल करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रत्नाकर गौड़ा (40) ने मंगलवार रात सास ज्योति (50), बेटी मौल्या (6) और साली सिंधु (24) की गोली मारकर हत्या कर दी। सिंधु के पति अविनाश (38) के पैर में गोली लगी है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाद में रत्नाकर ने एक फार्म हाउस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रत्नाकर एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर था।

पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम

चिकमगलूरु के पुलिस अधीक्षक विक्रम अमाटे के अनुसार, अपराध के पीछे पारिवारिक विवाद था। आरोपी रत्नाकर की पत्नी पिछले दो सालों से उससे मतभेद के कारण अलग रह रही थी। मौल्या अपने पिता रत्नाकर से रोते हुए हमेशा कहती थी कि स्कूल में उसके सहपाठी उससे पूछते थे कि उसकी मां कहां है। इससे नाराज रत्नाकर ने मंगलवार रात सास के घर जाकर तीन लोगों पर गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी।

वीडियो बनाकर बताई घटना

हत्या के बाद रत्नाकर ने एक सेल्फी वीडियो बनाकर अपने परिवार का दर्द बयां किया। उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया। उसने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर दो साल से अलग रह रही थी। वह अपनी बेटी को न चाहते हुए भी छोड़कर चली गई। अब स्कूल में उसकी बेटी की सहेलियां उससे पूछती हैं कि उसकी मां कहां है। इसी कारण जीवन से दुखी होकर उसने तीन लोगों की हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

पत्नी पर लगाए आरोपों के बाद पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे यही वजह है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: जहानाबाद में रात के दो बजे घर में 15 से ज्यादा लोग घुसे, महिला को मारी गोली