
Karnataka Assembly Elections 2023
karnataka assembly elections 2023 : कर्नाटक में अगले महीने की 10 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को जारी की गई अपनी पहली लिस्ट में नौ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। हालांकि एनसीपी उम्मीद की यह लिस्ट नामांकन की अवधि खत्म होने के एक दिन बाद आई है। एनसीपी ने जिन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, वे पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। पार्टी ने पहली सूची के साथ ही स्टार प्रचारकों के नाम का भी खुलासा किया है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अजीत पवार का नाम शामिल नहीं है।
40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एनसीपी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में एंट्री मार ली है। एनसीपी आगामी चुनाव में कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राज्य अध्यक्ष हरि और से यह दावा किया गया है। पार्टी के राज्य अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चार से पांच विधायक राकांपा के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनको पार्टी में शामिल किया जाएगा।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अजीत पवार का नाम नहीं
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें स्टार प्रचारकों के नाम भी शामिल हैं। पार्टी के नेता अजीत पवार का नाम प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है। यह सूची तब जारी की गई जब कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाजपा में शामिल हो सकते हैं, हालांकि उन्होंने अफवाहों का खंडन कर दिया है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव : खराब मौसम के कारण अमित शाह का देवनहल्ली में रोड शो रद्द
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज
राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने मंगलवार को उनके पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया। अजीत पवार ने कहा, मैं एनसीपी के साथ हूं और पार्टी के साथ रहूंगा। एक प्रेस ब्रीफिंग में पवार ने कहा कि प्रसारित की जा रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और ऐसी खबरें कार्यकर्ता के मन में भ्रम पैदा करती हैं।
Published on:
21 Apr 2023 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
