15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समुंद्र की लहरों पर तैरते पुल पर चलने का रोमांच कर्नाटक का पहला फ्लोटिंग ब्रिज तैयार, जानिए कैसे पहुंचेंगे यहां तक

यदि आपको पानी से डर नहीं लगता और आप यात्रा व रोमांच के शौकीन हैं तो समुद्र की लहरों पर चलने का अनुभव उठा सकते है। कर्नाटक के मालपे बीच तक इस पुल को तैयार किया गया है। यहां की यात्रा बेहदरोमांचकारी हो सकती है।

2 min read
Google source verification
karnataka_first_floating_bridge.jpg

यदि आपको पानी से डर नहीं लगता और आप यात्रा व रोमांच के शौकीन हैं तो समुद्र की लहरों पर चलने का अनुभव उठा सकते है। अथाह पानी के बीच समुद्र की लहरों पर चलने का अनुभव थोड़ा डरावना तो है लेकिन इसका रोमांचकारी अनुभव जीवन भर भूलने वाला नहीं है। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में समुद्र की लहरों पर तैरने वाला एक पुल तैयार किया गया है। जहां आप अथाह पानी के बीच समुद्र की लहरों के बीच तैरते हुए पुल पर चल सकते हैं।

यह पुल सैलानियों के लिए तैयार किया गया है। जिसका उद्घाटन हो चुका है। यदि आप यहां तक जाना चाहते हैं तो इस खबर में आप वहां तक कैसे पहुंचेंगे इसकी पूरी डिटेल है। कनार्टक के उडुपी जिले में समुद्र की लहरों पर तैरने वाले पुल का निर्माण किया गया है। बताते चले कि उडुपी जिले के मालपे बीच पहले से भी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रहा है। अब तैरने वाले पुल पर चलने का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों के आने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः यमुना की लहरों पर बनेगा उत्तर भारत का पहला 'फ्लोटिंग रेस्तरां'

पुल के आखिरी में एक आयताकार मंच, जहां ले सकते हैं फोटो
मालपे बीच पर बना यह तैरने वाला पुल राज्य का पहला पुल है। शुक्रवार को इसका विधिवत उद्घाटन भी कर दिया गया है। इससे पहले केरल के बेपोर समुद्र तट (BEYPORE BEACH) पर भी ऐसा ही एक तैरता पुल है। जहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। 3.5 मीटर चौड़े इस पुल पर 100 मीटर तक समुद्र की लहरों पर चलने का अनुभव ले सकते हैं। इस पुल पर एक साथ 100 लोगों के आने-जाने की झमता है। आखिरी छोर पर 12 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा आयताकार मंच भी बनाया गया है। जहां पर आप समुद्र की लहरों के बीच तस्वीरें ले सकते हैं, वीडियो बना सकते हैं।

उडुपी विधायक ने वीडियो ट्वीट करते हुए यह लिखा
सुरक्षा नजरिए से पुल पर करीब 10 लाइफगार्ड भी तैनात किए गए हैं। उडुपी के विधायक रघुपति भट ने इस तैरते पुल का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, नमस्ते भारत, क्या आप कर्नाटक के पहले पांटून पुल का अनुभव करने के लिए तैयार हैं!? मालपे बीच पर कर्नाटक का पहला पांटून पुल तैयार है, रोमांच के लिए तैयार हो जाओ!!!'

मालपे बीच तक कैसे पहुंच सकेंगे आप
मालपे बीच मैंगलोर से 66 किलोमीटर और कर्नाटक के उडुपी से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मैंगलोर में एयरपोर्ट और बड़ा रेलवे स्टेशन है। यदि आप हवाई मार्ग से यहां तक जाना चाहते हैं तो मैंगलोर की फ्लाइड ले सकते हैं। फिर वहां से पब्लिक या प्राइवेट ट्रांसपोर्ट से उडुपी पहुंचा जा सकता है। उडुपी में भी रेलवे स्टेशन है। तो इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के जरिए भी यहां तक पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः विदेशी सैलानियों को लुभाने की कवायद, पर्यटक गांवों से महाराष्ट्र टूरिज्म ने मांगे आवेदन