24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather updates : कश्मीर में भारी बर्फबारी से श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ानें रद्द, नेशनल हाइवे भी बंद

Kashmir Weather Updates कश्मीर में सोमवार सुबह से भारी बर्फबारी हो रही है। इसे बर्फबारी की वजह से खराब विजिबिलिटी हो गई है, जिससे श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ानें रद्द कर दी गई है। नेशनल हाइवे भी बंद किया गया है। बावजूद इसके श्रीनगर के बिजनेसमैन खुश हैं।

2 min read
Google source verification
kashmir_heavy_snowfall.jpg

कश्मीर में भारी बर्फबारी से श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ानें रद्द, नेशनल हाइवे भी बंद

Kashmir Heavy snowfall श्रीनगर आज सुर्खियों में बना हुआ है। आज 30 जनवरी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में समापन होगा। दूसरा कश्मीर घाटी में सोमवार सुबह भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिया गया। पूरी घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है और जम्मू संभाग में भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 12 घंटों के दौरान इसी तरह का मौसम जारी रहेगा। घाटी में भारी बर्फबारी हुई और जम्मू संभाग में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान (एमईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 12 घंटों के दौरान प्रतिकूल मौसम जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम से मौसम में सुधार होगा। श्रीनगर शहर में सोमवार सुबह तक पांच इंच बर्फ जमी हुई है, जबकि गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में एक से तीन फुट बर्फबारी हुई है। सड़क के रामबन-बनिहाल खंड में कई स्थानों पर पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद कर दिया गया है।

खराब विजिबिलिटी से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित

खराब विजिबिलिटी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। गिरती बर्फ और खराब विजिबिलिटी के कारण सुबह के समय कोई भी विमान हवाईअड्डे पर ना तो उतर सका नाही उड़ान भर सका।

श्रीनगर में माइनस 0.2 न्यूनतम तापमान

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2, पहलगाम में माइनस 1.4 और गुलमर्ग में माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 6.8 और लेह में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू में 10.4, कटरा में 9, बटोटे में 1.2, बनिहाल में 0.2 और भद्रवाह में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

बर्फबारी से कम होती है बेरोज़गारी

श्रीनगर के एक निवासी ने बताया कि, श्रीनगर में ताजा हिमपात देखने को मिल रहा है। लोग हिमपात का आनंद ले रहे हैं। ये बर्फ ही तो कश्मीर की पहचान है। इस महीने में बर्फबारी होती है जिससे पर्यटन बढ़ता है और बेरोज़गारी भी कम होती है। पर्यटन बढ़ने से अच्छी कमाई हो जाती है।

यह भी पढ़े - Weather updates : मौसम विभाग का 24 घंटे में तेज हवा, ओलावृष्टि और झमाझम बारिश का अलर्ट