11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें कौन है हरजीत सिंह लड्डी? जिसने कपिल शर्मा के कैफे पर हमले की ली जिम्मेदारी

Who is Harjeet Singh Laddi: बब्बर खालसा इंटरनेशल खालिस्तानी आतंकी संगठन है। इस संगठन ने 23 जून 1985 को आयरलैंड में एयर इंडिया के प्लेन कनिष्क को बम धमाके में उड़ा दिया और इसमें 329 लोग मारे गए थे। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jul 10, 2025

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हुआ हमला (Photo-X @iNidhisolanki)

कनाडा के सर्रे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स’ (KAP’S CAFE) पर हुए गोलीबारी हुई। इस हमले की जिम्मेदारी खालीस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार को बदमाशों ने करीब 9 से 12 राउंड गोलियां चलाई। हालांकि इस हमले में किसी भी प्रकार की कोई हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले हरजीत सिंह लड्डी भारत का मोस्ट वाटेंड आतंकी है। लड्डी पर एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। 

BKI का सदस्य है लड्डी

हरजीत सिंह लड्डी पंजाब के नवांशहर जिले के गरपधाना गांव का निवासी है। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का एक सक्रिय सदस्य है, जो एक खालिस्तानी आतंकी संगठन है। लड्डी पर देश-विरोधी गतिविधियों, टारगेट किलिंग और पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या की साजिशों जैसे गंभीर आरोप हैं। 

कई देशों में अपने नेटवर्क के जरिए है सक्रिय

उसकी गतिविधियां केवल भारत तक सीमित नहीं हैं; वह कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप में भी अपने नेटवर्क के जरिए सक्रिय है। इंटरपोल ने भी उसके खिलाफ नोटिस जारी किया है, जो उसकी वैश्विक पहुंच और खतरे को दर्शाता है।

कपिल शर्मा के कैफे पर किया हमला

कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में ‘कैप्स कैफे’ खोला था। कैफे भारतीय समुदाय के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा था। लेकिन 9 जुलाई की रात को एक हमलावर ने कार से उतरकर कैफे की खिड़कियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली, जिसने दावा किया कि यह हमला कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान के जवाब में किया गया। 

जांच में जुटी पुलिस

कपिल शर्मा के कैफे पर हुए हमले की पुलिस जांच कर रही है। वहीं अगर ये हमला बब्बर खालसा इंटरनेशनल का है तो भारत के लिए परेशानी का सबब है। बता दें कि बब्बर खालसा इंटरनेशल खालिस्तानी आतंकी संगठन है। इस संगठन ने 23 जून 1985 को आयरलैंड में एयर इंडिया के प्लेन कनिष्क को बम धमाके में उड़ा दिया और इसमें 329 लोग मारे गए थे।