Video : सुशील मोदी का हमला, आसानी से बदल जाते हैं नीतीश कुमार, लालू को कोई नहीं बचा सकता
नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पटना में बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहाकि, नीतीश कुमार आसानी से बदल जाते हैं, आज उन्हें लगता है कि लालू यादव और कांग्रेस को समर्थन देकर उन्हें प्रधानमंत्री का पद मिल सकता है, तो उन्हें बस यही लगता है। लालू यादव और उनके परिवार को कोई नहीं बचा सकता, सीबीआई के पास पुख्ता सबूत हैं। इससे पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी उनके राज्य में महागठबंधन का हिस्सा होने का नतीजा है। उधर नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पूछताछ के लिए सीबीआई से और समय मांगा है।