scriptLand For Jobs Scam : पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए तेजस्वी यादव, एक नया केस दर्ज | Land For Jobs Scam Tejashwi Yadav appeared before ED for questioning PMLA | Patrika News
राष्ट्रीय

Land For Jobs Scam : पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए तेजस्वी यादव, एक नया केस दर्ज

Land For Jobs Scam मामले में ईडी ने आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को तलब किया। तेजस्वी यादव, आदेश का पालन करते हुए प्रवर्तन निदेशालय में उपस्थित हुए। इसके साथ ही ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर PMLA के तहत आपराधिक धारा में एक नया केस दर्ज किया है।

Apr 11, 2023 / 01:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

tejashwi_yadav.jpg

Land For Jobs Scam : पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए तेजस्वी यादव, एक नया केस दर्ज

Land For Jobs Scam रेलवे नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के समक्ष पेश हुए। ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर PMLA के तहत आपराधिक धारा में एक नया केस दर्ज किया है। इसी मामले में तेजस्वी यादव से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी। 26 मार्च को इसी मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि, हमने सहयोग किया है पर सच्चाई यह है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है। इसी दिन लालू यादव की पुत्री और तेजस्वी की बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से ईडी ने पूछताछ की थी। इस केस में सीबीआई लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ कर चुकी है। साथ ही ईडी ने लालू परिवार और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
24 स्थानों पर मारे छापे में हुए बरामद

मार्च में, ईडी ने रिकॉर्ड में कहा था कि 1 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 1900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर दिल्ली, मुंबई, पटना और रांची में 24 स्थानों पर मारे गए छापे के दौरान बरामद किए गए।
यह भी पढ़े – राहुल गांधी के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, बोले- देश में अघोषित आपातकाल, विपक्ष जल्द हो एकजुट

ईडी का दावा, 00 करोड़ रुपए का पता लगाया

ईडी ने कहा था कि, उन्होंने लगभग 600 करोड़ रुपए का पता लगाया, जो 350 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों और 250 करोड़ रुपए के लेनदेन के रूप में अपराध (पीओसी) की आय थी, जो विभिन्न ‘बेनामीदारों’ के माध्यम से किए गए थे।
कई जमीनों का अवैध रूप से किया था अधिग्रहण

ईडी ने कहा कि, अब तक की गई पीएमएलए जांच से पता चला है कि, लालू प्रसाद के परिवार ने रेलवे में नौकरी दिलाने के एवज में पटना और अन्य क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर कई जमीनों का अवैध रूप से अधिग्रहण किया था। इन भूखंडों का वर्तमान बाजार मूल्य 200 करोड़ रुपए से अधिक है। अधिकारी ने कहा कि इन जमीनों के लिए कई ‘बेनामीदारों’, शेल संस्थाओं और लाभकारी मालिकों की पहचान की गई है।
4 लाख रुपए में खरीदा 150 करोड़ रुपए का मकान

ईडी ने दावा किया, दिल्ली में डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एक संपत्ति (4 मंजिला बंगला, ए.बी. एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, इस कंपनी का स्वामित्व और नियंत्रण तेजस्वी प्रसाद यादव और परिवार के पास है) को केवल 4 लाख रुपए के मूल्य पर अधिग्रहित दिखाया गया था, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 150 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़े – तेजस्वी यादव को CBI का दूसरी बार समन, पर पत्नी के खराब स्वास्थ्य की वजह से नहीं हुए पेश

नकदी/अपराध की आय से खरीदी संपत्ति

अधिकारी ने कहा कि, इस संपत्ति को खरीदने में बड़ी मात्रा में नकदी/अपराध की आय का उपयोग किया गया और मुंबई स्थित रत्न और आभूषण क्षेत्र में काम करने वाली कुछ संस्थाओं का उपयोग इस संबंध में अपराध की अवैध आय को चैनल करने के लिए किया गया था।
कार्यालय को आवासीय संपत्ति के तौर पर कर रहे इस्तेमाल

हालांकि, संपत्ति को कागज पर ए.बी. एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय के रूप में घोषित किया गया है। इसका विशेष रूप से तेजस्वी प्रसाद द्वारा आवासीय परिसर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। सर्च के दौरान, तेजस्वी प्रसाद इसी स्थान पर मिले थे। ईडी ने आरोप लगाया कि, वह इस घर को अपनी आवासीय संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल करते थे।
सैयद अबू दोजाना से लिया भारी लाभ

ईडी ने कहा कि, उनकी जांच में पाया गया है कि, लालू यादव के परिवार द्वारा गरीब ग्रुप-डी आवेदकों से महज 7.5 लाख रुपए में अधिग्रहीत भूमि के चार पार्सल, जिन्हें राबड़ी देवी ने राजद के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना को 3.5 करोड़ रुपए के भारी लाभ के साथ एक सांठगांठ के सौदे में बेच दिया था।
मिली रकम का बड़ा हिस्सा तेजस्वी प्रसाद को मिला

ईडी ने कहा कि उनकी जांच में यह भी सामने आया है कि, इस तरह मिली रकम का एक बड़ा हिस्सा तेजस्वी प्रसाद के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया।

Hindi News / National News / Land For Jobs Scam : पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए तेजस्वी यादव, एक नया केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो