
Terrorist Associate Arrested :जम्मू कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी समूह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलवामा की पुलिस ने यह गुदूरा पुलवामा के सेब के बगीचे की गहन तलाशी ली। इसी तलाशी के दौरान ही आतंकी समूह के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा कि दोनों की पहचान महरादपोरा टरपोरा पुचल के सुहैल फिरदौस और वागुम पुलवामा के शाहिद गुल के रूप में की गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक सक्रिय आतंकवादी आकिब शेर गोजरी के सहयोगी हैं।
प्रारंभिक जांच से यह भी बात समाने आई है कि गिरफ्तार आतंकी सहयोगी पुलवामा में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी आकिब शेर-गोजरी के साथ मिले हुए थे। पुलिस ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।
Published on:
08 Sept 2023 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
