31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुखद खबर! मतदान शुरू होने से पहले मुंगेर में पीठासीन अधिकारी की मौत, मच गया हड़ंकप

मतदान शुरू होने से पहले बिहार के मुंगेर में पीठासीन अधिकारी की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुंगेर की बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

Lok Sabha Elections 2024 : देशभर में सोमवर को चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले जा रहे है। मतदान शुरू होने से पहले बिहार के मुंगेर में पीठासीन अधिकारी की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुंगेर की बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पीठासीन पदाधिकारी की मुंगेर लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य विद्यालय चकासिम इब्राहिम शंकरपुर में ड्यूटी पर तैनात थे।

95.83 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग

बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर , बेगूसराय और मुंगेर में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार की सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में 95.83 लाख मतदाता 55 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। वोटिंग के लिए 9,447 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

55 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, इस चरण में कुल 55 उम्मीदवारों में 21 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। इस चरण में सबसे अधिक 13 उम्मीदवार उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम दरभंगा संसदीय क्षेत्र में 8 प्रत्याशी मैदान में हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

समस्तीपुर और मुंगेर से 12-12 और बेगूसराय से 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 : चौथे चरण के लिए 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

यह भी पढ़ें- Giriraj Singh : एमएलसी से केंद्रीय मंत्री तक का सफर, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह