scriptLok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने 5 राज्यों की 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, जानिए किसको मिलेगा टिकट | Lok Sabha Elections 2024: Congress approved the names of candidates on 40 seats in 5 states, know who will get the ticket | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने 5 राज्यों की 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, जानिए किसको मिलेगा टिकट

Lok Sabha Elections 2024 : सीईसी की दूसरी बैठक में कांग्रेस ने 5 राज्यों की 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। राजस्थान के 9, एमपी के 17-18 सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए है।

Mar 12, 2024 / 07:57 am

Shaitan Prajapat

mallikarjun_kharge0.jpg

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दूसरी बैठक में 5 राज्यों की करीब 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। इसमें से करीब 40 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए। राजस्थान के करीब 9 और मध्यप्रदेश की करीब 17-18 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर सीईसी ने मुहर लगाई है। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जलोर-सिरोही और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को छिंदवाड़ा का टिकट पक्का हो गया है।


उत्तराखंड की 5 सीटों पर चर्चा

कांग्रेस मुख्यालय में सीईसी की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई। सबसे पहले उत्तराखंड की 5 सीटों पर चर्चा की गई। इसके बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और असम की सीटों पर चर्चा की गई। इनमें से करीब 45 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ, पार्टी महासचिव सचिन पायलट चुनाव नहीं लड़ेंगे। जबकि पूर्व दिग्विजय सिंह को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है। इसके अलावा गुजरात की करीब 24, असम की करीब 10, उत्तराखंड की 5 और दमन दीयू की एक सीट पर चर्चा की गई है। इस बैठक के बाद कांग्रेस की दूसरी सूची जल्द जारी होगी।

राजस्थान की 4 सीटें होल्ड

सीईसी की बैठक राजस्थान की 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को चर्चा के लिए रखा। इनमें से झालावाड़-बारां, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ को होल्ड पर रखा गया है। हालांकि झालावाड़-बारां से प्रमोद जैन भाया और चित्तौडग़ढ़ से उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वहीं श्रीगंगानगर सीट सीपीआई को दी जा सकती है। यदि गठबंधन नहीं होता है तो कांग्रेस की ओर से विनोद गोठियाल को चुनाव लड़ सकते हैं। इधर, भीलवाड़ा से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा का नाम रखा गया। फिलहाल सीईसी ने इसे होल्ड कर दिया है।

यह है राजस्थान के संभावित नाम

जालोर-सिरोही – वैभव गहलोत
चुरू – राहुल कस्वां
बीकानेर-गोविंद राम मेघवाल
जोधपुर – करण सिंह
झुंझुनू – बृजेन्द्र ओला
अलवर – ललित यादव
भरतपुर- संजना जाटव
टोंक – हरीश मीणा
उदयपुर – ताराचंद मीणा

यह भी पढ़े- Citizenship Amendment Act: जानिए किन-किन राज्यों में नहीं लागू होगा CAA, किनको मिलेगा फायदा

Home / National News / Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने 5 राज्यों की 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, जानिए किसको मिलेगा टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो