scriptLudhiana Court Blast: DGP said on blast within 24 hours we solved case | Ludhiana Court Blast: ब्लास्ट पर बोले DGP - 24 घंटो के अंदर हमने केस सुलझाया, आतंक और ड्रग्स चुनौती | Patrika News

Ludhiana Court Blast: ब्लास्ट पर बोले DGP - 24 घंटो के अंदर हमने केस सुलझाया, आतंक और ड्रग्स चुनौती

locationनई दिल्लीPublished: Dec 25, 2021 02:29:17 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट को लेकर आज चंडीगढ़ में पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की| इस दौरान डीजीपी ने दावा किया कि हमने इस मामले को 24 घंटों के अंदर ही सुलझा दिया है। डीजीपी के मुताबिक इस ब्लास्ट केस के आरोपी का कोर्ट में ट्रायल चल रहा था। उन्होंने कहा कि राज्य में आतंक और ड्रग्स सबसे बड़ी चुनौती है।

dgp.jpg

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट को लेकर आज पंजाब के पुलिस महानिदेशक सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की| डीजीपी ने दावा किया कि हमने इस मामले को 24 घंटों के अंदर ही सुलझा दिया है। डीजीपी सिद्धार्थ ने कहा लुधियाना ब्लास्ट बहुत ही शक्तिशाली ब्लास्ट था। ब्लास्ट वाले स्थान से हमें काफी लीड मिले हैं। मृतक के हाथ पर हमें टैटू मिला| मौके का जायजा करके हमें लगा कि मृतक ही विस्फोटक ला रहा था। जांच में हमें पता हो गया कि यह शक सही है। चंडीगढ़ में डीजीपी ने यह भी बताया कि हमले के पीछे ड्रग माफिया , गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों का हाथ है| उन्होंने कहा कि धमाके में मारा गया गगनदीप कोर्ट में ही बम प्लांट करने आया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.